किसी भी डाटा को रिकवर करे // Recover any data



नमस्कार दोस्तों !
स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग  secure new   में
 दोस्तों आज के समय में  कंप्यूटर सिस्टम चाहे वह लैपटॉप  हो या डेस्कटॉप कार्य करते समय
गलती से या जान बूझ कर कोई भी डाटा डिलीट हो जाता है और वह डाटा हमारे लिए बहुत ही आवश्यक होता है

लेकिन वह डाटा रिकवर कैसे हो  यही आज मै  बताने वाला हु  तो दोस्तों बने रहिये हमारे ब्लॉग में और
हमारे द्वारा बताये गए स्टेप को फॉलो करे
  आपको पता होना चाहिए की आप कौन  सा एप्लीकेशन अथवा डाटा कहा से डिलीट अथवा हटाया गया
है  इसके बाद आपको अपने पीसी के रीसायकल बिन   में जाकर  सर्च करना होता है
 उदहारण के लिए  यदि आप vlc  media  को डिलीट किये है तो आप को  ऊपर right  corner  पर search
recycle  bin पर क्लिक करना है  और  टाइप करना है  vlc  media  player  और  आइकॉन  में राइट क्लिक करना है  क्लिक करते है ही एक  पॉप मेनू ओपन होती है
1   restore
2   cut
3   delete
4   properties
  अब हमें यह choose  करना है की हम उस आइकॉन  या फोल्डर को permanently  डिलीट करना है  या रिस्टोर करना है हमें रिस्टोर करने की ज्यादा जरुरत होती  है
हम restore  पर क्लिक कर देते है
 जिससे हमारा फोल्डर या आइकॉन वापस वही place  पर स्टोर हो जाता है
            इस प्रकार हम किसी भी डाटा को रिकवर कर सकते है और अपना कार्य पूरा कर लेते है

गूगल से सम्बंधित जानकारी के लिए के लिए click करे

आज के लिए अभी इतना ही
धन्यवाद           आपका दिन मंगलमय हो




Comments